मां गंगा के प्रति हमारी भूमिका विषय पर 5 जुलाई को संगोष्ठी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र द्वारा ‘माँ गंगा के प्रति हमारी भूमिका’ विषय पर एक प्रबुद्ध गोष्ठी 5 जुलाई दिन मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे से नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर, बलिया पर आयोजित होगी.

गंगा नदी भारतीय सभ्यता व संस्कृति की प्राणधारा-नितेश

गंगा दूतों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक ने कहा कि गंगा एक नदी ही नहीं है, अपितु भारतीय सभ्यता व संस्कृति की मुख्य प्राण धारा है. सदियों से गंगा नदी अपने निर्मल जल से भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का पालन-पोषण करती आई है. लेकिन दुर्भाग्य है कि विगत कई दशकों से गंगा का यह निर्मल जल प्रदूषित हो गया है. लोगों की लापरवाही के कारण गंगा के अस्तित्व पर संकट के बादल छा रहे हैं.  यह महज गंगा जल का प्रदूषण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रदूषण है. जिला प्रशिक्षक अभिषेक राय ने गंगा को स्वच्छ रखने के संबंध में उपस्थित युवक युवतियों को विस्तार से बताया.

बरवा गांव में धूमधाम से संत रविदास और मां गंगा की झांकी निकाली

संत शिरोमणि रविदास तथा मां गंगा के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा. वहीं रविदास जयंती के कमेटी के सदस्यों ने बहुत ही शांति पूर्वक झांकी निकाली और  शांतिपूर्वक संपन्न किया.