आज के बाद चोरी पकड़ी गई तो बिजली विभाग ‘करेंट मारेगा’

विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शत प्रतिशत ब्याज में छूट का लाभ लेने व अन्य विभागीय सुविधाओं को लेने का आज यानि गुरुवार को अन्तिम मौका है.

15 जून के बाद बिजली चोरी पकड़े जाने पर सीधे एफआईआर

विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शत प्रतिशत ब्याज में छूट का लाभ लेकर बकाया जमा करने, कनेक्शन लेने या मीटर व केबल को ठीक करवाने के लिए विभाग ने 15 जून तक की मोहलत दिया है.

विद्युत बिलों में छूट के लिए रसड़ा में कैंप

विद्युत बिलों में सौ प्रतिशत सरचार्ज छूट की विलंबित भुगतान अधिभार एमेन्सटी योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु लागू हो गई है.

बिजली बिल सुधार कैंप गुरुवार को

कोतवाली स्थित विद्युत विभाग के आफिस पर सुधार कैम्प बृहस्पतिवार को लगाया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी अवर अभियंता राजीव रंजन राय ने दी. श्री राय ने बताया की उपभोक्ता विद्युत विच्छेदन एवं प्राथमिकी से बचने के लिए बिल समय से भुगतान करे.

बिजली के नए कनेक्शन व बिल संशोधन के लिए कैंप

विद्युत विभाग द्वारा नए कनेक्शन देने तथा त्रुटि पूर्ण बिलों को सुधार के लिए कोतवाली परिसर स्थित विद्युत कार्यालय पर चार दिन का कैम्प लगाया जाएगा.

घर से बाहर लगाए जाएंगे बिजली के मीटर

घर में लगे हुए मीटर अब बाहर लगाए जाएंगे. उक्त आशय की जानकारी विद्युत विभाग एसडीओ रसड़ा आरपीएस माजिद ने दी. कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के आदेशानुसार विद्युत विभाग की तरफ से लगे हुए मीटरों को घर के बाहर लगाने का अभियान एक अक्टूबर से शुरू होगा.