अंतिम सोमवारी को रात भर खुले रहे शिव मंदिर

सावन माह के अंतिम सोमवारी को शहर और ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही. शिव मंदिरों में प्रमुख बालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों को अपनी बारी का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा.

सावन के पहले दिन मंदिरों में उमड़े शिवभक्त

सावन के पहले दिन बुधवार को मंदिरों में शिवभक्तों का रेला उमड़ा. श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी का गंगाजल से अभिषेक किया. अपनी बारी का घंटों इंतजार किये श्रद्धालु. सुबह से ही शिव भक्त अपनी पारी के इंतजार में मंदिरों के बाहर घंटों खड़े रहे.

बाबाधाम के लिए बलिया से चल दिए शिवभक्त (फोटो - कृष्णकांत पाठक)

वर बउरहवा के निहोरा करे चलल कांवरियन के जत्था

सोमवार को बलिया से कई बसों, जीप, बोलेरो तथा अन्य वाहनों से भारी संख्या में शिवभक्त बाबा धाम के लिए रवाना हुए. यह जत्था सोमवार को चल कर सावन के पहले दिन बुधवार को बाबा धाम में जलाभिषेक करेगा. यह सिलसिला एक माह तक चलेगा. बलिया के शिव भक्तों ने सोमवार को बालेश्वर मंदिर, भृगु मंदिर तथा संकटमोचन मंदिर में पूजा आराधना करने के बाद बाबा धाम के लिए रवाना हुए.