बीता 15 जूनः घूरे के भी दिन फिरते हैं, मगर सड़कों के नहीं

सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने हेतु प्रदेश सरकार का आदेश हवा-हवाई साबित हो गया है. इस काम के लिए तय समय सीमा 15 जून समाप्त हो गया.

छत पर रखा ईंट सर पर गिरने से युवती गंभीर रूप से घायल

बसारीकपुर गांव में सोमवार को दोपहर में छत पर रखा ईंट सुमन यादव (20) के सिर पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

बाइक सवारों की शामत, गंभीर हालत में तीन पहुंचे जिला अस्पताल

बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर सुखपुरा कस्बे में मंलवार की रात सड़क पार करते समय वाहन के धक्के से रामप्रवेश यादव (40) व श्रीकांत (65) निवासी सुलतानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी क्रम में बसारीकपुर चट्टी के समीप दो बाइकें की आमने-सामने से भिड़ गई, जिसमें मन्नन जी गिरी (17) गंभीर रूप से घायल हो गया.

अबूझ हालात में लापता राहुल घर लौटा, मगर कई अनसुलझे सवालों के साथ

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव निवासी पांच दिन पूर्व आबूझ हालात में लापता राहुल राय अपने ननिहाल में मिल गया. इसके बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली.

पखवाड़ा बीता, लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला

पानी टंकी आदमपुर के फुंके ट्रांसफार्मर को अब तक नहीं बदला गया. स्थानीय लोगों बिजली महकमे में जूते घिसना जारी रखा है. इसके चलते टंकी से आपूर्ति ठप है. पानी की किल्लत झेल रहे आधा दर्जन गांवों के नागरिकों में विद्युत विभाग की उदासीनता के खिलाफ आक्रोश है. नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि ट्रांसफार्मर को शीघ्र नहीं बदला गया तो विद्युत उपकेंद्र पर धरना दिया जाएगा. टंकी से आदमपुर, जमालपुर, शेखपुर जाहिदीपुर, बसारीकपुर आदि गांव के लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जाता है.