Tag: बकाया
मनरेगा योजनान्तर्गत मजदूरों से कार्य कराकर उनके भुगतान के नाम पर ग्राम प्रधानों को मजदूरों से नजर बचा कर चलना पड़ रहा है. वजह 11 जुलाई के बाद से मनरेगा मजदूरों के खाते में उनके मजदूरी का पैसा आया ही नहीं है. जबकि इस बीच के दौरान जन्माष्टमी, रक्षाबन्धन, अनन्त चतुर्दशी, जिउतिया, तीज, नवरात्रि, दशहरा जैसे पर्व आए, जिनमें आम परिवारों का खर्च बढ़ जाता है.
बैरिया ब्लाक मुख्यालय पर 14वें दिन भी रोजगार सेवकों का आन्दोलन जारी रहा. उनके समर्थन में जिले भर के रोजगार सेवक संगठन के पदाधिकारी बैरिया पहुंच कर उनके साथ धरना पर बैठे. यहां के रोजगार सेवकों का मानदेय विगत 18 माह से लम्बित पड़ा है. इस मांग को लेकर 14 दिन से रोजगार सेवक ब्लाक के कार्यालय पर ताला बन्द कर दरी बिछाकर धरना पर सुबह से शाम तक बैठ रहे हैं.