बैरिया (बलिया)। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कोटवां में संविदा पर तैनात करीब एक दर्जन एएनएम पिछले दो वर्षों से लम्बित वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को सुबह-सुबह अस्पताल के गेट को बन्द कर क्रमिक अनशन पर बैठ गयीं. उनका कहना था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा पर वर्ष 2014 में एक दर्जन एएनएम को संविदा पर तैनात किया गया. तब से संविदा पर तैनात एएनएम से सभी कार्यो में योगदान लिया जा रहा है. यही नहीं, एएनएम को कार्य के लिए दूसरे सेंटरों पर भी भेजा जाता है. बावजूद इसके दो वर्षों से वेतन नहीं मिलने के करण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है.
मामले में संविदा पर तैनात एएनएम द्वारा जिलाधिकारी व सीएमओ को पत्रक भी दिया जा चुका है. बावजूद जब किसी ने ध्यान नहीं दिया तो मजबूर होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चैनल गेट पर ताला जड़ कर क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा है. उधर करीब चार घण्टे बाद पहुंचे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवनीति सिंह ने जबरिया ताला खुलवाया. लेकिन संविदा पर तैनात एएनएम दिन भर क्रमिक अनशन पर बैठी रही. एएनएम ने चेतावनी दिया कि अगर जल्द हमारी वेतन नहीं दिया गया तो हम क्रमिक अनशन को बेमियादी अनशन में बदल देंगे.
इस बाबत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवनीति सिंह ने बताया कि एक बार तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके सिंह के आदेश पर हमने दूसरे फण्ड से सात माह के वेतन का भुगतान किया है. अब फण्ड नहीं है. इसके लिए सीएमओ साहब से मैं बात किया हूँ. उनका कहना है कि 20 दिनों के अंदर खाली एएनएम के स्थान पर पहले संविदा एएनएम को समायोजन किया जाएगा. इसके बाद वेतन दे दिया जाएगा. क्रमिक अनशन पर रमिता सिंह, रेखा गिरी, सुनीता वर्मा, इंदु यादव, पिंकी, गुड्डी गुप्ता, आरती देवी आदि एएनएम रहीं.