कुलपति प्रो.कल्पलता पाण्डेय दरभंगा में विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित

प्रो. पाण्डेय जे एन सी यू की कुलपति होने के पूर्व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के शिक्षा संकाय में विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुकी हैं. अपने 32 वर्षों के अध्यापनकाल में प्रो. पाण्डेय ने शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय एवं नवाचारी कार्य किये हैं. जिसके लिए प्रो. पाण्डेय को इसके पूर्व भी भारत विकास अवार्ड, इमिनेंट एजुकेशनिस्ट अवार्ड जैसे कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. शिक्षक शिक्षण के क्षेत्र में आपकी विशेषज्ञता का लाभ जे एन सी यू को भी प्राप्त हो रहा है

बलिया में शोध और शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए संकल्पित – प्रो. कल्पलता पांडेय

मुख्य अतिथि रामविचार पाण्डेय, स्वतंत्रता सेनानी ने कहा कि चंद्रशेखर एक सामाजिक व्यक्ति थे और हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करते थे. वे धरती से जुड़े हुए थे, इसीलिए आम लोगों के दुख और तकलीफों को समझते थे और उसी की राजनीति करते थे.