Tag: पूर्वांचल
मंगलवार को बलिया शहर निवासी डॉ. धीरेन्द्र कुमार वर्मा (डीके वर्मा) पत्नी सीमा, पुत्र अभिज्ञान,भांजी सुप्रिया , साढू पुत्र जयकुमार (12 वर्ष ) पुत्र संतोष वर्मा निवासी करमानपुर, बैरिया,श्यामनारायण एवं साथ सफारी से लखनऊ जा रहे थे. जहां दिन में लगभग एक बजे सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अंकित किमी 155 खालिसपुर में सफारी गाड़ी पीछे से टैंकर में टकरा गई. और जबरदस्त हादसा हो गया. ऐसे में डॉक्टर पुत्र अभिज्ञान, साढू पुत्र जयकुमार तथा श्यामनारायण की मौके पर ही मौत हो गई.