पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा: एक और की हुई गिरफ्तारी, संख्या पहुंची 15

सर्विलांस व पुलिस की अलग टीमों ने पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले जालसाजों में से एक और उपेन्द्र कुमार यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी करियापर मसुमपुर थाना खेजुरी बलिया को कोतवाली बलिया की पुलिस गिरफ्तार किया है.

In Ballia, recovery of Rs 8.99 lakh on the pretext of passing police constable recruitment exam, police arrested

बलिया में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 8.99 लाख की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा अब कुछ ही घंटे में प्रारंभ हो जाएगी जनपद के 17 थाना क्षेत्र में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन केदो पर परीक्षार्थियों का प्रवेश 8:00 बजे प्रारंभ हो गया है जो 9:30 बजे तक चलेगा.