दुर्गेश सिंह ने बलिया का नाम किया रोशन, नीति आयोग ने ‘परिवर्तन के संरक्षक’ के रूप में किया नियुक्त

एटीएल के तहत इं० दुर्गेश सिंह को नीति आयोग द्वारा “परिवर्तन के संरक्षक” के रूप में नियुक्त किया गया है. मेंटर ऑफ चेंज युवा नवोन्मेषकों को सलाह देकर और उन्हें 21वीं सदी के महत्वपूर्ण और डिजाइन सोच, सहयोग और नवीनतम तकनीकों के कौशल के साथ सशक्त बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का एक अवसर है. इं. दुर्गेश सिंह को सम्पूर्ण भारत में परिवर्तन के चुनिंदा शीर्ष अनुकरणीय उपदेशकों में से चुना गया है.

‘ समाज के लिए उपयोगी हो शिक्षा’

मैकाले की शिक्षा पद्धति भारतीय संस्कार के लायक नहीं है. विकृतियां दूर कर. गुरुकुल शिक्षा पद्धति और मौजूदा शिक्षा की अच्छाइयों को लेकर परिवर्तन की जरूरत है.