Tag: नामांकन
अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशियों समेत 3000 कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया. नगर निकाय चुनाव में नामाँकन के दौरान सोमवार को भीड़ जुटाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चौकी प्रभारी पंकज सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत के तीन अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों सहित उनके हजारों समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.
सपा जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी”ने बताया कि सपा, सुभासपा, गोंडवाना गणतंत्रपर्टी, जनवादी पार्टी, अपना दल कमेरावादी,राष्ट्रीय लोकदल आदि गठवन्धन में सम्मिलित पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने हेतु चन्द्रशेखर नगर स्थित अपने निज आवास से दर्शन पूजन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पहुचेंगे.
बसपा प्रत्याशी का जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने खूब स्वागत किया. उधर ढाई दर्जन वाहनों के काफिले के साथ निकले बसपा प्रत्याशी पर प्रशासन की भी नजर बनी रही. उड़नदस्ता अधिकारी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने संजीव वर्मा सहित चार नामजद व चार दर्जन अज्ञात समर्थकों के खिलाफ विभिन्न प्रशासन ने धारा 188, 269, 171(6) व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद पासवान व विनोद वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया स्वामीनाथ साहनी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से शुभा सपा के महेंद्र चौहान तथा राष्ट्र उदय पार्टी से श्रीपति पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया फेफना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी के अवधेश वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.