शहीद मनोज कुशवाहा और शशांक सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे रेल राज्य मंत्री

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शनिवार को शहीद सैनिकों शशांक सिंह व मनोज कुशवाहा के घर पहुंचे. सबसे पहले वह बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर गांव निवासी शहीद सैनिक मनोज कुशवाहा के घर पहुंचे. उनके पहुंचते ही मनोज कुशवाहा के परिजन बिलख पड़े. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने परिजनों को ढांढस बंधाया.

शहीद शशांक सिंह के गांव में 15 लाख के विकास कार्य करवाएंगे सांसद भरत सिंह

बलिया सांसद भरत सिंह शनिवार को कासिमाबाद क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर गांव निवासी व शहीद सैनिक शशांक सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह खुद को अकेला न समझे. उनके साथ पूरा देश है.

गाजीपुर के जांबाज सपूतों की आखिरी झलक का बेसब्री से है इंतजार

कश्मीर के माछिल सेक्टर में एलओसी पर मंगलवार को गश्त करते वक्त पाकिस्तानी फौज के कायराना हमले में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर का परिवारीजनों सहित गाजीपुर के लोगों को बेसब्री से इंतजार है. लोग अपने इन जांबाज सपूतों का अंतिम दर्शन करना चाहते हैं.

गाजीपुर के दो जवान पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए शहीद

गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर निवासी राजपूत रेजिमेंट के शशांक सिंह (22) पुत्र अरुण सिंह और बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धुपुर गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा (31) पुत्र हरिलाल कुशवाहा शहीद हुए हैं.