नरही में हुई हिंसा और पुलिस फायरिंग से जुड़ी 5 खास बातें

नरही में हुई हिंसा और पुलिस फायरिंग के दौरान बीजेपी के एक नेता की मौत हो गयी जिसके बाद यूपी सरकार ने पूरा प्रशासनिक अमला बदल डाला है. इस घटना पर बलिया की स्पेशल कवरेज के तहत जानिये इससे जुड़ी 5 खास बातें.

पोस्टमार्टम के दौरान जिला अस्पताल छावनी में तब्दील रहा

नरहीं थाना घेराव कांड में पुलिस की गोली का शिकार हुए विनोद राय का पोस्टमार्टम शनिवार को चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने किया. डीएम के निर्देश पर सीएमएस डॉ. एसपी राय ने वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम गठित की, जिसमें शामिल डॉ. अनिल सिंह, डॉ. विनेश कुमार व डॉ. अमित राय ने दोपहर 12 बजे शव का पोस्टमार्टम किया.

कल दोपहर से ही धरने पर बैठे थे उपेंद्र तिवारी

गुरुवार को देर रात नरही थाना पुलिस ने आइटी बंधे पर टेढ़वा के मठिया के पास से सात मवेशियों को पकड़ा था. मौके से एक ट्रक भी बरामद हुआ था. भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी पुलिस पर पशु व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करने व वसूली का पुलिस पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाने के सामने धरना पर बैठ गए.

नरही कांड में भाजपा विधायक समेत 444 पर मुकदमा दर्ज

नरही कांड को लेकर नरही थाना अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी सहित 44 नामजद और अन्य 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147 / 148 / 149 / 341 / 353 / 307 / 323 / 504 / 506 तथा 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

देर रात को हुआ भाजपा-पुलिस का संघर्ष

कुछ देर में ही भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद दूबे, उपाध्यक्ष सूर्यदेव राय समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंच गए. देर शाम तक नरहीं थाने के गेट पर ही धरना चलता रहा.

नरही कांड की होगी मजिस्ट्रेटी जांच

नरही थाने पर पहुंचे आजमगढ़ के कमिश्नर व पुलिस उप महानिरीक्षक ने पुलिस फायरिंग में मारे गए भाजपा नेता विनोद राय के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करने का आदेश दिया है.

नरही कांड – एसपी और डीएम निलंबित, एडीएम के खिलाफ हत्या का मुकदमा

बलिया के अपर जिला अधिकारी बच्चा लाल मौर्य के खिलाफ सदर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नरही कांड में मृत विनोद कुमार राय के भतीजा गोपाल राय की तहरीर पर सदर कोतवाली में अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल मौर्य और नरही के थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव तथा अन्य सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

विनोद राय के आश्रितों को पांच लाख की आर्थिक सहायता

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने पुलिस फायरिंग में मारे गए विनोद कुमार राय के परिजनों को 5,00,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

विनोद राय के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब

नरही कांड में पुलिस फायरिंग में मारे गए भारतीय जनता पार्टी के नेता सोहाव ब्लाक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय का अंतिम दाह संस्कार शनिवार को देर शाम गंगा तट पर कर दिया गया.