नरही कांड में भाजपा विधायक समेत 444 पर मुकदमा दर्ज

बलिया। नरही कांड को लेकर नरही थाना अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी सहित 44 नामजद और अन्य 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147 / 148 / 149 / 341 / 353 / 307 / 323 / 504 / 506 तथा 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – बीएसएनएल का धमाकेदार आफर, दिन भर करें फ्री में बात

नगरा कांड की याद ताजा कर दिया नरही कांड

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

ठीक 12 साल पहले थाना नगरा के इलाके में भी घेराव के दौरान भी हुई फायरिंग में दो लोगों की जान चली गई थी. उस बार आंदोलन की अगुवाई तत्कालीन भाजपा विधायक रामइकबाल सिंह कर रहे थे. इस बार कमान उपेंद्र तिवारी के हाथ में थी. पुलिस द्वारा पशु तस्करी को जा रहे पशुओं को छुड़वाने को लेकर शुरू हुई रस्साकसी धरना में बदल गई. विधायक का आरोप था कि यह दुधारू पशु हैं और पुलिस ने पशुओं के साथ पशुपालक से 50 हजार रुपये भी छीन लिया है.