मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कि सभी को चुनाव सफलतापूर्वक कराने के लिए बधाई दी. होली के संबंध में उन्होंने बलिया और मऊ में विशेष ध्यान देने को कहा क्योंकि होली की आड़ में कुछ लोग राजनीतिक विवादों को बड़े विवाद का रंग देने की कोशिश करते हैं. साथ ही सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का काम करते हैं. पानी, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य पर ध्यान देने को कहा. अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग अनुभवी हैं. होली के समय विशेष सावधानी बरतें.
Tag: डीआईजी
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का आगमन गाजीपुर जिले में 23 नवंबर को हो रहा है. इस दौरान वे महारैली को भी संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम की तिथि नजदीक आते ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गई है. सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के लिए जनपद के सभी आला अफसरों की लगातार बैठकें हो रही हैं.
फर्जीवाडे का आरोप झेल रहे शाति मिशन के संचालक सुरेंद्र से पूछताछ के लिए डीआइजी धर्मवीर मंगलवार को देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचे. उल्लेखनीय है कि शांति मिशन के संचालक को कुछ दिन पहले पूछताछ के लिए सीबीआई भी उठा ले गई थी. राष्ट्रपति का फर्जी आदेश जारी कर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा निर्धारित स्थान पर दूकान स्थापित करने के मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी सुरेंद्र गुप्ता से मंगलवार को डीआईजी आजमगढ़ धर्मवीर ने डाक बंगले में पूछताछ की.