Malaviya Murli Manohar of Ballia remembered on his birth anniversary - meritorious students honored

जयंती पर याद किए गए बलिया के मालवीय मुरली मनोहर- मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कुलपति ने समारोह में उपस्थित छात्रों और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्व का जागरण करना, प्रेम को आधार बनाकर जीवन जीना और संघर्षों को गले लगाते हुए सदा चलते रहना, एक छात्र जीवन का यही उद्देश्य होना चाहिए.

टाउन पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने ग्राउंड जीरो पर ली ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश जल निगम के अवर अभियंता अभिषेक रंजन द्वारा छात्र- छात्राओं को पांचवे सेमेस्टर में इंडिया मार्क टु हैंड पंप का परिचय, आर्सेनिक और फ्लोराइड रिमुवल यूनिट द्वारा जल को स्वच्छ कर पीने योग्य बनाना, सिरोपरी जलाशय, पंप हाउस, स्टाफ वाटर, बाउंड्री वॉल, नलकूप एवं इलेक्ट्रिफिकेशन के संबंध में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल पढ़ाया गया.

कलराज मिश्र और मनोज सिन्हा आज बलिया में

केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र और संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का आगमन 09 नवम्बर को जनपद में हो रहा है.

भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ भाजपा के मंच का निर्माण

भाजपा की परिवर्तन रैली की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. शनिवार को कार्यक्रम स्थल टाउन पॉलिटेक्निक कालेज के मैदान में प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन करके मैदान पर मंच का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया.

समारोहपूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा पूजन

टाउन पॉलिटेक्निक बलिया की कार्यशाला विभाग में प्रधानाचार्य इंजीनियर एसके उपाध्याय तथा शिक्षक, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में भव्य हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ.