loksabha

लोकसभा चुनाव 2024 की बजी रणभेरी, बलिया में 1 जून को वोटिंग – 4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनावी महायुद्ध का शंखनाद चुनाव आयोग ने कर दिया. लोकसभा 2024 के चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू आदि सभी चुनाव आयुक्तों की उपस्थिति में राजीव कुमार ने लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के समस्त प्रक्रियाओं सहित तारीखों का ऐलान किया.

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

दूसरे दिन पार्टी संख्या 849 से 1696 तक दोनों पालियो में कुल 3296 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था, जिसमें से 156 कार्मिक अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित कार्मिकों में 35 पीठासीन अधिकारी, 30 मतदान अधिकारी प्रथम, 50 मतदान अधिकारी द्वितीय और 41 मतदान अधिकारी तृतीय सम्मिलित है। प्रथम दिन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 15 कार्मिकों द्वारा आज प्रशिक्षण प्राप्त किया गया.