भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए मतदान कार्मिकों की अपने बूथ पर निर्विघ्न, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढ़ग से मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी होती है.
जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों/कल कारखाने में नियोजित कर्मकार श्रमिकों को मताधिकार का प्रयोग हेतु सप्तम चरण 01 जून दिन शनिवार को सवैतनिक अवकाश रहेगा, जिससे प्रतिष्ठान में नियोजित श्रमिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.
जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व बैरीकेडिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं. मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं, जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी मतदाताओं और जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया कि मतदान के दिन अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.ये सभी मतदाताओं का उत्तरदायित्व है.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की.
भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त पचासी (85) वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्ट बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे.
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि केवल स्वयं आप वोटर बने, बल्कि परिवार, गांव, मोहल्ले, वार्ड के छूटे व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल करने की अलख जगाने का काम करें और इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें,