Tag: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित कर धार्मिक क्रियाकलापों व खेल-कूद,गंगा पूजन,सांस्कृतिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी बलिया/ नोडल अधिकारी व प्रभागीय निदेशक / सदस्य सचिव जिला गंगा समिति बलिया को एक सप्ताह के अन्दर कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की अधिसूचना 15 मार्च को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 22 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को और नाम वापसी 25 मार्च तक की जा सकेगी.
25 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय मॉडल तहसील में ईवीएम/वीवीपैट भंडार गृह जनपद में ईवीएम मशीनों को वेयरहाउस/स्ट्रांगरूम से निकालकर अलग-अलग विधान सभावार वेयरहाउस/स्ट्रांगरूम में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/ मंत्री की उपस्थिति में रखा जाएगा. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और चुनाव से पहले सारी तैयारियां करा लें. उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश जारी हो रहे हैं वह तत्काल पूरा किया जाए. उन्होंने आम जन लोगों से भी चुनाव के संदर्भ में बात चीत की और उनकी राय मांगी साथ ही कहा कि आप लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर बिना किसी डर के अपने मत का प्रयोग करिए. किसी तरह की कोई बाधा हो तो जिला अधिकारी कार्यालय या पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल खबर दें.
मंडलायुक्त ने जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया है तब से वैक्सीनेशन में काफी तेजी से प्रगति हुई है. लोगों ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन का सहयोग किया और अपना टीकाकरण करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनपद में 21 जनवरी तक पहले वैक्सीनेशन का 95 प्रतिशत और दूसरे वैक्सीनेशन का 75 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.