सरयू नदी के कटान ने उपजाऊ जमीन पर बरपाया कहर , लोग फसल काटने को हुए मजबूर

रविवार की सुबह 8 बजे सरयू (घाघरा ) नदी डीएसपी हेड पर 63.76 और शनिवार की शाम 4 बजे 63.69 मापा गया. यानी नदियां फिर से बढ़ाव में हैं. जब कि खतरा बिंदु जलस्तर का 66.01 है. ऐसे में किसान अपनी खड़ी फसल जिस पर उम्मीद लगाकर बैठे थे कि भोजन लायक धान का उपज हो जायेगा.

घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कटान जारी, दियारा वासियों की बढ़ी चिंता

दियारा वासियों के अनुसार दियारा गोसाईपुर से दियारा हरनाटार तक नदी में कटान हो रहा है. जहां पल पल भूमि कट कर नदी में समाती जा रही है. वहां पिछले तीन दिनों में बाजरा की फसल सहित करीब तीन बीघा भूमि कट कर नदी में समा चुकी  है.

घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि, तटवर्ती इलाकों में भय का माहौल

गंगा में आई बाढ़ की तबाही से अभी निजात भी नहीं मिल पाईं, इधर घाघरा ने भी तबाही मचाना शुरू कर दिया. सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है.