ठंडक में सेहत का रखें खास ख्याल, फास्ट फूड से करें परहेज, खायें घर का बना खाना, रोज करें योग तथा व्यायाम- सीएमओ

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखना इस मौसम में अन्य मौसम के मुकाबले आसान होता है. बताया कि ऐसी चीजों का सेवन करें जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े. वहीं घर का बना ताजा खाना खायें, सुबह कम से कम 30 मिनट तक धूप का सेवन करें, योग तथा व्यायाम को वरीयता दें और सतर्क रहें.

खाने और इलाज का इंतजाम किया है NGO के सदस्यों ने

बाढ़ पीड़ितों की सेवा में मां त्रिपुर सुंदरी सेवा समिति (NGO) के सदस्य जुटे हैं. विधायक सुरेंद्र सिंह के लंगर स्थल के पास चिकित्सा शिविर लगाया है.

बाढ़ग्रस्त गांवों में खाना पहुंचा रही हैं NDRF की टीम

बाढ़ के कारण अपने घरों की छतों पर रह रहे परिवारों को भोजन और जरूरत के सामान मुहैया कराने के लिए NDRF टीम् रस्सी- बांस के सहारे खाना और सामान पहुंचा रही है.