शरारती तत्व ने गेहूं की खड़ी फसल में लगाई आग

किसान अलगू यादव पुत्र स्वर्गीय राधा यादव निवासी भड़सर बटाई के रूप में 2 किसान वीरेंद्र सिंह एवं कन्हैया मिश्रा से खेत बटाई के रूप में लेकर गेहूं की खेती किया था. दोनों किसानों के साथ संयुक्त रूप से 1050 बोझ गेहूं हुआ रात्रि में 12 बजे अपने घर लौट आया, फिर 3 बजे भोर में जब गया तो खलिहान में चारों तरफ धुआ एवं आग फैला हुआ था. यह देख उसके होश उड़ गए. अपनी छाती पीटता हुआ घर वापस लौटा एवं दोनों किसानों को इस दुखद घटना के बारे में जानकारी दी.

खेत में बिजली के तार की चिंगारियां गिरने से लगी आग, फसल हुई राख

सुग्रीम चौहान बरवां गांव के फील्ड के पास बटिया पर खेती किए थे. खेत के ऊपर से ही बिजली का तार गया है. दोपहर के समय तेज हवा चलने के कारण बिजली का तार आपस में टकराया और उसमें से चिंगारी निकल गई. चिंगारी निकलकर खेत में गिरी और लगभग 4 कट्ठा खेत को जलाकर राख कर दिया.