खेत में बिजली के तार की चिंगारियां गिरने से लगी आग, फसल हुई राख

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गड़वार, बलिया. गड़वार बलिया मुख्य मार्ग पर सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवां गांव में मंगलवार को दोपहर के एक बजे बिजली के तारों के चिंगारी से खेत में आग लग गई आग लगने से लगभग 4 कट्ठा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. सुग्रीम चौहान बरवां गांव के फील्ड के पास बटिया पर खेती किए थे. खेत के ऊपर से ही बिजली का तार गया है. दोपहर के समय तेज हवा चलने के कारण बिजली का तार आपस में टकराया और उसमें से चिंगारी निकल गई.

चिंगारी निकलकर खेत में गिरी और लगभग 4 कट्ठा खेत को जलाकर राख कर दिया. आसपास के किसानों ने देखा तो उसे बुझाने की कोशिश की और लगभग 4 कट्ठा जलने के बाद लोग आग पर काबू पाएं. तैयार फसल जलने से सुग्रीम चौहान का पूरा परिवार सदमे में है और दाने दाने के लिए मोहताज हो गया है.

( गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)