बलिया के कृषक 15 अक्टूबर 2023 तक करवाएं आधार सीडिंग एवं ई- केवाईसी

सरकार के शासनादेश के आलोक में 15 अक्टूबर 2023 तक आधार सीडिंग एवं ई- केवाईसी करवाने के लिए जनपद स्तर पर सघन अभियान चलाया जाएगा.

मृतक किसानों के वारिसों के खाते में भेजी गई एक करोड़ दस लाख रुपये की धनराशि

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुदान संख्या- 52 के लेखाशीर्षक- 2235 सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण- 60 अन्य सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम-110 अन्य बीमा योजनाएं 06- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के खातेदार/सह खातेदार कृषको की मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अनाच्छादित अवधि के दावों का भुगतान 42-अन्य व्यय के अंतर्गत निम्न मृतक कृषकों के वारिसों के खाते में ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान भेजा गया है.