![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2022/05/Employment-servants-mobilized-over-the-issue-of-assault-in-the-office-BDO-Kotwal-assured.jpg)
विकास खंड कार्यालय पर सोमवार के दिन पिछले दिनों विकास खण्ड बांसडीह के ग्राम सभा शाहपुर निवासी रोजगार सेवक जितेंद्र चौहान के साथ कार्यालय में मारपीट तथा मस्टरोल फ़ाड़ने का मामला प्रकाश में आया था.
इस मामले में अभी तक दोषियों के खिलाफ करवाई नहीं किए जाने से नाराज दर्जनों की संख्या में रोजगार सेवकों ने खंड विकास कार्यालय के गेट पर ताला जड़कर कार्य बहिष्कार करते हुए गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए. और जमकर नारेबाजी करने लगे.