​नवाानगर में विकास खंड स्तरीय मेले का शुभारंभ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर विकास खण्ड़ नवानगर में कृषि विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, डॉ. भीमराव अम्बेडकर सहायता समूह, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर सामान्य जन को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.

अन्त्योदय मेला के लिए ब्लाकवार तिथि व स्थान तय

जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशानुसार पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर सभी सम्बन्धित विभागों को प्रदर्शनी/अन्त्योदय मेला निश्चित तिथि, स्थान पर समय से लगाने का निर्देश दिये है. जिसकी विकास खण्डवार तिथिवार निर्धारित की गयी है.

अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी से सम्बन्धित बैठक विकास भवन में आज

जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 06 व 07 जुलाई को आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी से सम्बन्धित बैठक मुख्य विकास अधिकारी संन्तोष कुमार की अध्यक्षता में 29 जून को सुबह 10 बजे विकास भवन सभाकक्ष में होगी.

राशन कार्ड बनाने में षडयन्त्र की बू पा भड़के ग्राम प्रधान

बैरिया तहसील क्षेत्र के गावों में कोटेदारों के माध्यम से अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी चयनित परिवारों से आधार कार्ड इकट्ठा कराने व सत्यापित कराये जाने की भनक पाते ही ग्राम प्रधान आपूर्ति विभाग व कोटेदारों के मिलीभगत से गडबडझाला की आशंका से भडक उठे हैं.