सुल्तानपुर के हनुमान मंदिर में चोरी

सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में स्थित हनुमान मन्दिर का ताला तोड़कर उसमें रखा घण्टा, घड़ियाल, अनाज व अन्य समान गुरुवार को कोई चुरा ले गया.

बैसहा चट्टी पर ट्रक ने ली साइकिल सवार की जान

सुखपुरा थाना क्षेत्र के बैसहा चट्टी पर ट्रक ने एक साइकिल सवार अधेड़ को रविवार को रौंद दिया. घटना स्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई. उसके शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया

हादसे में गई सुखपुरा कॉलेज के कर्मचारी की जान

सोबईबांध इलाके में सोमवार की रात भीषण दुर्घटना में खरहाटार निवासी बेचू राम की मौत हो गई. बेचू राम सुखपुरा इण्टर कॉलेज में चपरासी के पद पर कार्यरत थे.

जमकर निकाली भड़ास, फूंका पाकिस्तानी झंडा

उत्साही युवकों ने गुरुवार शाम को जुलूस निकाला. उसके बाद चौराहा पर नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया. स्टेट बैंक सुखपुरा से दर्जनों उत्साहित युवक हाथों मे पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद का नारा लगते हुए सुखपुरा कस्बे मे जुलूस निकला.

उरी के शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

उरी में शहीद हुए सैनिकों को श्री रामसरन इंटर कॉलेज शिवपुर में छात्र छात्राओं ने कैंडल जला कर श्रद्धाजंलि दिया. इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य, रामकुमार शर्मा, अरुण कुमार शुक्ला, लाल साहब यादव, भानुप्रताप सिंह, महाप्रसाद चौबे, शिव शंकर, जयशंकर चौबे आदि मौजूद रहे.

मजिस्ट्रीरियल जांच

जिला कारागार में निरूद्ध दोषसिद्ध बन्दी ब्रजेश सिंह उर्फ पुटुस उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी भोजपुर थाना सुखपुरा की 22 अगस्त, 2015 को किंग जार्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ में मृत्यु हो गयी थी. उप जिला मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा इसकी मजिस्टीरियल जांच की जा रही है.

विद्युत विभाग की छापेमारी से बिजली चोरों में हङकंप

सुखपुरा विद्युत उप केंद्र से जुड़े विभाग के आधा दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों के छापेमारी से पूरे क्षेत्र के विद्युत चोरों में हड़कंप सा मच गया. जो जहां था वही से भागे भागे अपनी कटिया कनेक्शन हटाने लगा.

प्रॉब्लम है तो लिख कर दें, दूर होंगी – डीएम

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने गुरुवार को सुखपुरा व लोहिया गांव भोजपुर में जाकर सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने गांव के विकास के सम्बन्ध में ग्रामीणों से चर्चा की, लाभकारी योजनाओं को बताया और लाभार्थियों से पूछकर सत्यापन भी किया.

श्रीराम सिंह के ‘विश्वामित्र के राम’ का लोकार्पण

हिन्दी दिवस पर श्रीराम सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘विश्वामित्र के राम’ का लोकार्पण गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई मे हुआ. इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन हुआ. गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया.

सुखपुरा के राघवेंद्र को विश्वकर्मा पुरस्कार

फरीदाबाद की पावर टेक कम्पनी के सेफ्टी अधिकारी राघवेन्द्र नारायण सिंह को बीते 16 अक्टूबर को दिल्ली में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वकर्मा पुरस्कार व नेशनल सेफ्टी एवार्ड से सम्मानित किया. मालूम हो कि श्री सिंह बलिया के सुखपुरा के मूल निवासी हैं.

ब्लाक कोटेदारों की सुखपुरा में बैठक

ब्लॉक कोटेदार संघ की बैठक मार्केटिंग गोदाम पर मंगलवार को हुई. जिसमें प्रदेश कोटेदार संघ के आह्वान पर 16 सितंबर को लखनऊ पहुंचने की तैयारी पर चर्चा की गई.

चितबड़ागांव में छह जालसाज हत्थे चढ़े

बलिया में एंबेस्डर कार पर अनधिकृत रूप से नीली बत्ती लगाकर पुलिस वर्दी का दुरुपयोग करने के आरोप में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी बलिया के चितबड़ागांव कस्बा से की गई है. इनके पास से जाली पहचान पत्र व फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.

दीवार ढहने से मलबे में दबकर मासूम की मौत

सुखपुरा थाना क्षेत्र के करमर गांव में दीवार ढहने से एक बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई. इस हादसे में उसकी मां घायल हो गई है.

सुखपुरा बाजारः जहां मौत सर पर नाचती है

सुखपुरा बाजार से मां काली मंदिर तक जाने वाली सड़क पर बिजली का तार लटक रहा है. इस वजह से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

519 रोमिंग शराबी बदसलूकी में दबोचे गए

विशेष अभियान में रात में घुमक्कड़ी व पीने के बाद बदसलूकी के आदी 519 आरोपियों को दबोचा गया. इनमें धारा 290 में 305 व्यक्तियों व दफा 34 में 214 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इसके अलावा विभिन्न थानों में धारा 151 में 15 लोगों का चालान किया गया है. इनसे 39 लीटर नाजायज अप मिश्रित शराब की बरामदगी भी हुई है.

करमर और कालीपाली में बच्चों को बांटे स्कूली ड्रेस

कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय करमर में 108 बच्चों को स्कूल ड्रेस बांटा गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता रंजीत चौधरी मौजूद रहे.

भादो में बलिया की सड़कें

हंगामेदार मानसून और गंगा-घाघरा का रौद्र तेवर झेल चुकी बलिया की सड़कें इन दिनों अपनी दुर्दशा बयान करने के लिए शब्दों की मोहताज नहीं है. बेहतर है आप पढ़ने की बजाय उसे स्वयं देखें.

पिकअप के धक्के से बैलगाड़ी चालक घायल, गंभीर

बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास खड़ी बैलगाड़ी को अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. बलिया की तरफ से पिकप आ रही थी. इस हादसे में बैलगाड़ी चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है.

सुखपुरा में शराब का जखीरा बरामद

सुखपुरा थाना क्षेत्र में वन विहार के हाते में स्थित पुरानी राइस मिल में रखा करीब एक ट्रक अवैध शराब बरामद किया गया है. एसओजी व कोतवाली पुलिस ने सांझे तौर पर छापेमारी कर यह बरामदगी की है. पुलिस पूरा माल जब्त कर सुखपुरा थाने ले गई. पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान 480 पेटी अवैध शराब पकड़ा गया है. इसकी कीमत करीब 17 लाख बताई जा रही है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

बांकेलाल का भावपूर्ण स्मरण

सुखपुरा इण्टर कॉलेज के पूर्व कोषाध्यक्ष बांकेलाल की पहली पुण्य तिथि डॉ. दीनानाथ ओझा के निवास पर शनिवार को मनाई गई. पुण्यतिथि मे शामिल लोगों ने उनके प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

सुखपुरा में गणिनाथ पूजन

सन्त शिरोमणि गणिनाथ बाबा का विधिवत पूजा अर्चना कस्बा के गणिनाथ मन्दिर में किया गया. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका.

उमाशंकर सिंह का भावपूर्ण स्मरण

कस्बे के निवासी कई संस्थाओं के संस्थापक स्व०उमाशंकर सिंह की तीसरी पुण्य तिथि संत यति नाथ बाबा मन्दिर प्रांगण मे बुधवार को मनाई गई.

सुखपुरा में निकाली गई राधा-कृष्ण की दिव्य झांकियां

ओम जय श्री कृष्ण भक्त कमेटी, गुदरी बजार, सुखपुरा के तत्वावधान में भगवान श्री कृष्ण के छठीयार के अवसर पर बुधवार को मुरलीधर की शोभा यात्रा निकली.

भोजन के पैकेट पहुंचाने में शिक्षकों ने झोंकी ताकत

मंगलवार को भोजन पैकेट से भरे वाहनों को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार और एडीएम के जिला समन्वयक अजीत पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दुबहर एवं बेलहरी शिक्षा क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह के निर्देशन में भोजन पैकेट बनाने तथा बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.

फॉर्म में आऩे लगे हैं बलिया के “सिंघम”

“एसपी साहब जिले के कानून व्यवस्था में सुधार के लिए ग्रामीणों का सहयोग चाहते हैं. थाने पर किसी भी प्रकार का अवैध लेन-देन हो तो इसकी सूचना एसपी साहब के मोबाइल पर जरूर दे. न्याय जरूर मिलेगा. साथ ही अवैध कारोबार करने वालों के बारे में भी बेहिचक बताएं.” यह जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का फरमान है, जो सुखपुरा इलाके में उनके मातहत सिपाही रविवार को आम पब्लिक के बीच में बांच रहे थे.