वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन, राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मंत्री ने उपस्थित जनों को सरकार की सभी लाभकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सारी योजना का क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है. अपने कार्यकाल में मैंने सातवीं बार दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कर रहा हूं. कहा कि जब तक मेरे नाम के साथ विधायक शब्द लगा रहेगा तब तक किसी को भी इलाज के अभाव में मरने नहीं दूंगा. दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहूंगा.

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत लगभग 17 हजार लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन, वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को मिलेंगे सहायक उपकरण

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सभी विधान सभाओं में लगभग 17 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इस योजना में वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया जायेगा. साथ ही सभी विकास खंडों में तिथिवार कैंप का आयोजन किया गया है.

सिकंदरपुर में दिव्यांग बच्चों को दिए गए सहायक उपकरण

मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने की मौजूदगी में प्राथमिक व उच्च विद्यालय के कुल 158 दिव्यांग छात्र छात्राओं को उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया. तमाम तरह के उपकरण पाकर दिव्यांग छात्र छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान खिल उठीं.