आचार्य जेबी कृपलानी इंटर कॉलेज जमालपुर में विद्यालय के पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय नागेंद्र सिंह की छठी पुण्यतिथि मनाई गई. श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज सुदिष्टपुरी और आचार्य जेबी कृपलानी इंटर कॉलेज जमालपुर के 223 गरीब और मेधावी विद्यार्थियों में किताबें बांटी गयीं.