Tag: भारत रत्न
जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब के बारे में हम लोगों को बचपन से ही पढ़ाया जाता रहा है पर वास्तव में हम लोग बाबा साहब के बारे में बहुत कम जानते हैं। हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी जब हम उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन दर्शन हमें सिखाता है कि कैसे एक साधारण व्यक्ति असाधारण प्रतिभा से आगे बढ़ता है और भारत का संविधान लिखता है.
नौवीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के गृहनगर से उन्हें मरणोपरांत देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान देने की पुरजोर मांग उठी. जस्टिस फॉर आल के तहसील मैदान स्थित कार्यालय पर चंद्रशेखर के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर उन्हें भारतरत्न दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया.