विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को मनाने की तैयारी को स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है, जिसकी निर्धारित थीम “फैमिली एंड डायबटिस” अंतर्गत विश्व मधुमेह दिवस पर गोष्ठी, हस्ताक्षर कैम्प्येन, नियमित जांच एवं उपचार व व्यायाम के विषय में आयोजन के लिए तैयारी कर ली गयी है.