कलेक्ट्रेट में ‘गो कैशलेस’ जागरूकता अभियान

‘गो कैशलेस‘ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें हर क्षेत्र से आए कॉमन सर्विस सेंटर प्रभारियों को ‘गो कैशलेस‘ करने के पांच जरूरी तरीके बताए गए.

विकास विषयक बैठक कलेक्ट्रेट में 7  को

उत्तर प्रदेश के विकास हेतु शासन के नवीन एजेण्ड़ा 80 कार्यक्रम, 50 लाख से अधिक धनराशि के अपूर्ण परियोजना, जिला योजना, 20 सूत्री कार्यक्रम, सांसद आर्दश ग्राम योजना, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा से सम्बन्धित कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत हुई उपलब्धि की समीक्षा बैठक 07 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी.

दुकानदारों ने की डीएम से पूर्व स्थान पर ठेला लगाने की मांग

ठेले पर फल व अन्य सामान बेचने वाले 102 दुकानदारों ने जिलाधिकारी को अपनी रोजी-रोटी का हवाला देते हुए पुनः चौक क्षेत्र मे ठेला लगाने की अनुमति देने की मांग की है. कहा है कि करीब चार माह पहले ठेला दुकानदारों को चौक क्षेत्र से हटा दिया गया था. इससे उनकी रोजी-रोटी छीन गई है.

लेखपालों को दिया गया प्रशिक्षण, डीएम ने सिखाए लेखपाली के गुर

नव नियुक्त लेखपालों को मॉडल तहसील में प्रशिक्षकों ने लेखपाली के गुर सिखाए. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने भी लेखपालों को पूरी नौकरी में काम आने वाले जरूरी टिप्स दिये. बताया कि किस तरह अपने दायित्वों का निर्वहन कर जनता की सेवा कर सकते हैं.

चौपाल पर चर्चा में किसानों से रू-ब-रू अधिकारी

मनियर ब्लाक के सुल्तानपुर गांव व बेरूआरबारी ब्लॉक के मैरीटार में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम के तहत डीएम गोविन्द राजू एनएस व जैव उर्जा बोर्ड के राज्य समन्वयक पीएन ओझा सीधे किसानों से रू-ब-रू हुए. जल प्लावित क्षेत्रों या नीलगाय के प्रकोप वाले क्षेत्रों में सगंध पौधों के अलावा बॉयोमास से बॉयोकोल उत्पादन की नकनीकी को बताया गया.

डीएम साहब से गांववाले बोले, बिल तो आता है मगर बिजली नहीं

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने हनुमानगंज ब्लाक के लोहिया गांव अलावलपुर में चैपाल लगाकर विकास कार्यां का भौतिक व स्थलीय सत्यापन किया. इस दौरान विद्युत विभाग अपूर्ण कार्यों को पूर्ण दिखाने पर भड़के डीएम ने शासन को इसकी शिकायत भेजने को कहा.

जैव उर्जा के स्रोतों व उसके लाभ बताए

जैव उर्जा नीति के प्रभारी क्रियान्वयन के लिए विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जैव उर्जा समिति की बैठक हुई. डीएम ने जैव उर्जा के स्रोतों व उसके लाभ को बताए. साथ ही इसके ज्यादा से ज्यादा प्रयोग के लिए किसानों को प्रेरित करने की जरूरत पर बल दिया.

एडीआर भवन में मध्यस्थता केंद्र का शुभारम्भ

दीवानी न्यायालय परिसर के एडीआर भवन में मध्यस्थता केंद्र का शुभारम्भ जिला जज मो.असलम, डीएम गोविन्द राजू एनएस व एसपी वैभव कृष्ण ने संयुक्त रूप से किया.

संगठित एवं असंगठित मजदूरों का खुलवाया जाएगा बैंक खाता

जिलाधिकरी गोविन्द राजू एनएस के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीपी तिवारी ने समस्त पेट्रेल पम्पों, ईंट भट्ठों, दुकानों, वाणिज्य अधिष्ठानों एवं कार्यदायी संस्थाओं के नियोजकों से कहा है कि वे अपने श्रमिकों का बैंक खाता खुलवाकर अवगत करावें. खाता खोलने के लिए अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक को अवगत करा दिया गया है. इसके लिए वे कैम्पों का भी आयोजन करेंगे.

लखनऊ के हाईटेक कृषि मेले में भागीदारी के लिए बलिया के किसान रवाना

नई-नई तकनीकी जानकारी पाने के लिए जनपद के करीब डेढ़ सौ किसानों को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में लगे हाईटेक मेले में भेजा गया. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया. किसानों से कहा कि मेले में मिली जानकारी को सहेजते हुए बेहतर उत्पादकता प्राप्त करें.

वीर हामिद सेतु के स्लैब में दरार, होगी मरम्मत

वर्षों से वीर अब्दुल हामिद सेतु भी सीना ताने खड़ा है, मगर आपको बता दें की इस सेतु के पिलर नम्बर एक और दो के मध्य ज्वाइंटर नम्बर एक व स्लैब में दरार पड़ने की वजह से रविवार व सोमवार को दो दिनों के लिए सभी तरह के वाहनों के लिए आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

जिलाधिकारी ने किया ‘बलिया-पौराणिक काल से 1947 तक’ का विमोचन

ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर बलिया-पौराणिक काल से 1947 तक, सह ददरी मेला विशेषांक का विमोचन जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, नगर मजिस्ट्रेट आरजी सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता, शायर परवेज रोशन, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र, पुस्तक के संपादक मधुसूदन सिंह की उपस्थिति में किया.

गंदा है पर धंधा है –प्रसूता को जबरन भेजा जाता है प्राइवेट नर्सिंग होम

जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के तमाम कड़े निर्देशों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का गड़बड़झाला बेखौफ जारी है. आशाओं द्वारा अपने नकदी लाभ के लालच में गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट नर्सिंग होम पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव केंद्रों पर आने वाली प्रसूताओं को एएनएम द्वारा प्रेरित करके प्राइवेट नर्सिंग होम धड़ल्ले से भेजा जा रहा है.

ददरी मेला का मुशायरा ऋषि-मुनियों के सम्मान में – जिला जज

ऐतिहासिक ददरी मेला का सुप्रसिद्ध भारतेंदु कला मंच पर एक बार फिर मुशायरे का इतिहास लिखा गया. सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात एक सफल अखिल भारतीय मुशायरे की और गंगा जमुनी तहजीब की गवाह ही नहीं बनी, बल्कि पूरी रात शेरोशायरी और गज़लों पर वाहवाह करने को मजबूर रही.

सोनबरसा की एएनएम को सराहा तो एमओवाईसी को हड़काया

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जहां डिलीवरी की प्रगति शून्य है, वहां की एएनएम को निलम्बित करें. साथ ही सम्बन्धित आशा को भी हटा दें. वहीं, बेहतर प्रगति पर सोनबरसा की एएनएम के कार्य को सराहा.

जब जिलाधिकारी गैरजरूरी लोगों को देखकर भड़क गए

सोमवार को राशन कार्ड फीडिंग के हो रहे कार्य का औचक निरीक्षण करने जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस पहुंच गये. वहां फीडिंग तो ठीक ढ़ंग से हो रही थी, लेकिन आसपास कुछ गैरजरूरी लोगों के दिखने पर जिलाधिकारी भड़क गये. सभी को बुलाया और कड़ी पूछताछ की.

उदईछपरा के दूबेछपरा और श्रीनगर के सुघरछपरा में वोट डाले जाएंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कुछ मतदेय स्थलों के बदलाव के सम्बन्ध में सुझाव लिया. कहा कि बदले गये मतदेय स्थलों के बारे में अगर कोई आपत्ति या सुझाव देना हो तो दो दिन के अंदर सम्बन्धित एसडीएम को दे सकते हैं.

एमआईएस की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी

जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ के तहत होने वाले कामों की समीक्षा जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने की. उन्होंने शौचालयों के निर्माण व एमआईएस में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीपीआरओ राकेश यादव को सचेत किया. ब्लाक स्तर पर इस मिशन के कामों की मानिटरिंग करने तथा उसकी कार्यवृत्ति देने का निर्देश दिया.

अब प्रधान व हेडमास्टर को भी देना होगा एमडीएम खाद्यान्न प्राप्ति रसीद

जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारों को आदेश दिया है कि मिड-डे मिल के खाद्यान्न का उठान करने के बाद खाद्यान्न की प्राप्ति रसीद सम्बन्धित स्कूल के हेडमास्टर व प्रधान से प्राप्त करना अनिवार्य होगा. एकल प्राप्ति मान्य नहीं होगी. इसका सत्यापन प्रत्येक महीने खाद्यान्न निकासी के समय विकास खण्ड के खाद्य विपणन निरीक्षक करेंगे. इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है.

मगई नदी में सूमो हादसे के मृतक आश्रितों को पांच पांच लाख

मुहम्‍मदाबाद विधायक सिबगतुललाह अंसारी ने शनिवार को बढईपुर गांव के मगई नदी में बीते दिनों टाटा सूमो डूबने से आठ मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मृतक आश्रित चेक पाने वालों में श्‍यामा बिंद, रामसूरत बिंद, बिहारी, बुझारत, राजकुमार, माधव, बैजनाथ आदि के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.

निर्वाचन आयोग ने मांगी ध्वस्त मतदेय स्थलों की जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में बाढ़ के कारण जर्जर या ध्वस्त मतदेय स्थलों के संशोधन/प्रस्ताव की सूचना भेजे जाने के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में 28 नवम्बर को 11 बजे से एक बैठक होगी. यह जानकारी एडीएम मनोज सिंघल ने दी है.

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 28 को

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में 28 नवम्बर को शाम 04 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में होगी.

बताया गया कम लागत में उम्दा शौचालय बनाने का मानक

गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयेजन हुआ. इसमें विकास खण्ड स्तर पर संचालित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में शौचालय निर्माण में ध्यान देने वाली बातों को समझाया गया.

जिलाधिकारी ने की नमामि गंगे योजना की समीक्षा

विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में ‘नमामि गंगे योजना‘ की समीक्षा बैठक हुई। इसमें बेलहरी, दुबहड़, बैरिया, मुरलीछपरा एवं सोहांव ब्लाक के खण्ड प्रेरक, प्रधान, सचिव, बीडीओ व एडीओ पंचायत ने प्रतिभाग किया.

सभी विभागों में होगा ‘संविधान दिवस‘ का आयोजन: जिलाधिकारी

शनिवार को जिले भर के कार्यालयों में ‘संविधान दिवस‘ का आयोजन किया जाएगा. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली से आए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने समस्त विभागाध्यक्षों को अपने विभाग में इस आयोजन के लिए निर्देशित किया है. कहा है कि इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को अवश्य पढ़ा जाए.