एमआईएस की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी

बलिया। जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ के तहत होने वाले कामों की समीक्षा जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने की. उन्होंने शौचालयों के निर्माण व एमआईएस में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीपीआरओ राकेश यादव को सचेत किया. ब्लाक स्तर पर इस मिशन के कामों की मानिटरिंग करने तथा उसकी कार्यवृत्ति देने का निर्देश दिया.

डीएम कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हमें अपना कार्य भी करना है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करना है. डीपीआरओ को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण में तेजी लाएं, ग्रामीणअचंल के लोगों को शौचालय के प्रयोग को प्रेरित करें तो निश्चित ही इस अभियान की सफलता में तेजी आएगी. डीपीआरओ को निर्देश दिया कि गंगा किनारे गांवों में जहां सर्वे हो गया है वहां शौचालय का पैसा तत्काल भेज दें. जिलाधिकारी ने नमामि गंगे योजनान्तर्गत गांवों में निगरानी टीम को प्रभावी बनाने के लिए रिफ्लेक्टिव जैकेट, कैप, टार्च व सीटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक परिषदीय स्कूल व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सम्बन्धी नारों को लिखवाने को कहा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

एमआईएस की प्रगति धीमी होने पर डीएम ने नाराजगी जताई. कहा कि प्रत्येक ब्लाक में कम्प्यूटर आपरेटर क्या करते हैं कि पूर्ण हुए शौचालयों की एमआईएस तक नहीं हो पाती. एमआइएस हो चुके शौचालयों को ही पूर्ण माना जाएगा. प्रधानों द्वारा सफाईकर्मियों की शिकायत के बाबत डीएम ने कहा कि प्रधान चाह दें गांव में जरूर  साफ सफाई बेहतर रहेगी क्योंकि सफाईकर्मी के पे-रोल पर प्रधान के दस्तखत के बाद ही उसका वेतन मिलता है. बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, सीएमओ डॉ. पीके सिंह, बीएसए राकेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू राय, जिपं सदस्य संतोष चैरसिया आदि मौजूद रहे.