Complete Solution Day was organized under the chairmanship of District Magistrate in Tehsil Bairia.

तहसील बैरिया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तहसील बैरिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Inspector General of Police reached Ballia

बलिया पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक

पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पहले अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने रूट चार्ट के साथ सभी जवानों की उनकी ड्यूटी क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी.

Hot Fazire: Ballia Festival- Ballia will dance today on the songs of Sufi singer Kailash Kher.

होत फजीरे: बलिया महोत्सव- सूफी गायक कैलाश खेर की गीतों पर आज झुमेगा बलिया

उन्होंने महोत्सव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिनको जो जिम्मेदारी मिली है, उसका समय से निर्वहन करेंगे. महोत्सव की भव्यता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.

Chief Minister Yogi Adityanath will come to Ballia on November 3

3 नवंबर को बलिया आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

जिलाधिकारी ने विधायिका केतकी सिंह के घर जाने वाले रास्ते को सेनीटाइज किया, क्योंकि मुख्यमंत्री आने के बाद सीधे उनके घर जाएंगे, उसके बाद उनका भाषण होगा.

District Magistrate administered oath on the birth anniversary of Sardar Patel

जिलाधिकारी ने सरदार पटेल की जयंती पर दिलाई शपथ

मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सफल बनाया जा सका.

Sanjwat: District Magistrate inspected the venue of Chief Minister's meeting

संझवत: जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सभा स्थल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल के मंच से 60 मीटर दूर हैलीपेड और जनसभा स्थल से कुछ मीटर की दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

Main Complete Solution Day organized under the chairmanship of District Magistrate in Tehsil Ballia

तहसील बलिया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी.अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

Dadri fair will be organized in Ballia in a traditional and peaceful manner: DM

बलिया में पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा ददरी मेला: डीएम

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक स्थल पर आने वाले कलाकारों के आने और जाने का मार्ग गोपनीय रखा जाता है, इस बात का ध्यान रखा जाए.

Accountability will be fixed for officials who spoil the ranking of the district: DM

जनपद की रैंकिंग खराब करने वाले अधिकारियों की तय की जाएगी जवाब देही: डीएम

ग्राम में विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अधूरे आवासों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करा कर उसका डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया.

Ballia Live Special: On Farmer's Day, District Magistrate listened to the problems of farmers in Krishi Bhawan.

बलिया लाइव स्पेशल: किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने कृषि भवन में सुनी किसानों की समस्याएं

इस अवसर पर डीडीओ राजित राम मिश्र, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, डीएसओ रामजतन यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनपद के किसान भाई मौजूद थे.

District level inter-departmental coordination committee meeting for communicable disease control and Dastak campaign was held under the chairmanship of the District Magistrate.

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए हुई जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक

हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में जल निकासी, कचरा निस्तारण, स्रोत विनष्टीकरण आदि के कार्यों पर जोर देने के निर्देश

District Magistrate inspected Panchayat building, Amrit Sarovar of village Khadicha

जिलाधिकारी ने किया ग्राम खड़ीचा के पंचायत भवन, अमृत सरोवर का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पंचायत भवन के सामने बने अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण के कार्यो के लिए अधिकारियों की सराहना की.

District Judge along with DM-SP conducted surprise inspection of District Jail

ज़िला जज ने डीएम-एसपी संग किया जिला जेल का औचक निरीक्षण

इसके बाद जेल अस्पताल में गए और वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली. किचन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा कि जेल में कैदियों को सही भोजन व नास्ता मिल रहा है कि नहीं.

International Girl Child Day - District Magistrate honored girls

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस – जिलाधिकारी ने बालिकाओं को किया सम्मानित

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, शिक्षा पर कुछ बालिकाओं ने अपनी बात रखी. जिलाधिकारी ने बालिकाओं से उनके भविष्य के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली और संबंधित परीक्षा और अन्य विषयों पर मार्गदर्शन किया.

District Magistrate and Chief Development Officer inspected Parag Dairy Unit

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने किया पराग डेयरी यूनिट का निरीक्षण

 जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को जिला पुस्तकालय पहुंचे और पुस्तकालय परिसर की साफ सफाई, आरो प्लांट की स्थिति, कंप्यूटर कक्ष, कुल नामांकित बच्चों की संख्या और आने वाले बच्चों की संख्या सहित अन्य स्थितियों का जायजा लिया.

लोकार्पण के पहले ही पुल हो गया डैमेज, कहीं कमीशन खोरी का तो नतीजा नहीं!

स्लैब गिरने की सूचना पर सेतु निगम के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. अधिकारी कुछ भी कहने से कन्नी काट रहे हैं.

DM gave orders, property worth Rs 3 lakh 35 thousand of cow smugglers seized

डीएम ने दिए आदेश, गौ तस्करों की 3 लाख 35 हजार की संपत्ति जप्त

बुधवार को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 A के तहत चुन्नू खान जो मुख्य अभियुक्त था. उसके एक पिकप वाहन व एक मोटरसाइकिल को जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुसार कुर्क किया गया.

District Magistrate did a surprise inspection of the district jail

जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार के बैरक में रहने वाले कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. कुछ कैदियों ने अपनी समस्या भी सुनाई, जिसका तत्काल समाधान करने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए गए. इसके बाद जेल अस्पताल में गए और वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

DM conducted surprise inspection of the district hospital, reprimanded CMS, gave strict instructions

डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सीएमएस को लगाई फटकार

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में माइनर ऑपरेशन थिएटर में कोई स्टाफ निरीक्षण के समय मौजूद नहीं होने, परिसर की साफ- सफाई, चिकित्सालय में लगी कुर्सियों को अव्यवस्थित ढंग से पाये जाने पर मुख्य चिकित्सालय अधीक्षक को फटकार लगाई.

Instructions to stop services by giving show cause notice to CM Fellows of Chilkahar and Bansdih in less progressing blocks.

कम प्रगति करने वाले ब्लॉकों में चिलकहर और बांसडीह के सीएम फेलो को शो काॅज नोटिस देकर सेवाएं खत्म करने के निर्देश

स्वस्थ एवं पोषण की समीक्षा के दौरान लो वेट बर्थ बेबीस रेट में सोहांव व बांसडीह,sam बच्चों की संख्या पन्दह में, sam एवं mam बच्चों की संख्या चिलकहर और बांसडीह में अधिक पाये जाने पर आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.