Tag: कोटेदार
समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा है कि अपनी दुकान से सम्बन्धित अन्त्योदय कार्डधारकों में नियमानुसार 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा गेहूं, 15 किग्रा0 चावल) एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न (3 किग्रा0 गेहूं, 02 किग्रा0 चावल) वितरण करना सुनिश्चित करें.
बांसडीह नगर पंचायत में राशनकार्ड धारकों को कम यूनिट राशन देने के साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर राशन वितरण करना तथा शासन द्वारा निर्धारित मूल्य को कोटे की दुकान पर चस्पा न किए जाने को लेकर रविवार को युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर शिकायत की है.
जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारों को आदेश दिया है कि मिड-डे मिल के खाद्यान्न का उठान करने के बाद खाद्यान्न की प्राप्ति रसीद सम्बन्धित स्कूल के हेडमास्टर व प्रधान से प्राप्त करना अनिवार्य होगा. एकल प्राप्ति मान्य नहीं होगी. इसका सत्यापन प्रत्येक महीने खाद्यान्न निकासी के समय विकास खण्ड के खाद्य विपणन निरीक्षक करेंगे. इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है.
बांसडीह तहसील के ग्राम आदर के कार्ड धारकों ने चन्द्रमा यादव व सुधाकर पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्रक देते हुए कहा है कि ग्राम आदर की उचित दर की दुकान का कोटेदार मनमाने तरीके से काम करता है, जिसके निलम्बन के लिए कार्ड धारकों ने एसडीएम से मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए गुरूवार 10 नवम्बर से गांव के तीन कार्ड धारक विजय सिंह, मुसाफिर चौधरी तथा राजकुमार यादव कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन आरम्भ कर दिए हैं.
विकास खण्ड दुबहड़ के ग्राम पंचायत पटखौली (मोहिलपुर) के सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्रक देते हुए कहा है कि हमारे गांव के कोटेदार उपेन्द्र पाठक द्वारा अन्त्योदय कार्ड पर 20 किलोग्राम गेहूं, 15 किलोग्राम चावल के स्थान पर 30 किलोग्राम खाद्यान्न एक माह के अन्तराल पर दिया जाता है.