Tag: केतकी सिंह
विधायक केतकी सिंह ने कहा, “मैं इस गांव की बहू हूं. आप सब के द्वारा दिये गये प्यार,दुलार तथा सहयोग की बदौलत. मैं आज जो हूं. यह आपका ही आशीर्वाद हैं कि मैं इस पद पर बनी हूं. मैं बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हूं. मैरीटार गांव प्रदेश का सबसे विकसित ग्राम सभा बनें इसके लिए मेरा भरपूर प्रयास रहेगा. इस गांव में बहू बनकर आयी लेकिन मेरे ससुर जी सहित आप सभी ने मुझे बेटी बनाकर रखा और बेटी को विधायक बना दिया. यह मेरे लिए गर्व की बात है.”
विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे रामगोविंद चौधरी को बांसडीह में सपा प्रत्याशी के रूप में 81030 मत मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी मानती को 10755, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पुनीत पाठक को 4308, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के लक्ष्मण को 1971, जन अधिकार पार्टी के दयाशंकर वर्मा को 1120, स्वदेश जनसेवक पार्टी के ममता को 406, आम आदमी पार्टी के सुशांत को 652, लोक जनशक्ति पार्टी के संग्राम सिंह तोमर को 485, निर्दल प्रमोद पासवान को 661, निर्दल विनोद कुमार वर्मा को 493 तथा निर्दल स्वामीनाथ साहनी को 739 मत मिले हैं। 1990 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया.
भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने अपने शुभचिंतकों एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. बांसडीह विधानसभा में ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आप अपने को स्वयं प्रत्याशी मानकर घर घर में जाकर लोगों से वोट मांग कर जीत सुनिश्चित करें. कार्यकर्ताओं ने भी जोश खरोश के साथ अपने नेता का स्वागत किया.