Tag: अभियंता
छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर नगर के विभिन्न कालेजों के छात्रों ने सोमवार को जिला प्रशासन का पुतला फूंका. बताते चले कि 16 जून को डीआरडीए कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता उमेश गुप्त के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में छात्र सड़क पर उतरे. इसके पूर्व छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से दोषी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी. छात्र नेताओं का कहना है कि अधिकारी की पिटाई के बाद भी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना इस बात को साबित करता है कि बलिया में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.