विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, पति फरार

सांकेतिक चित्र

नरहीं, बलिया. सरायकोटा गांव में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत के बाद पति फरार हो गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि मृत महिला की सास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. लड़की के पिता ने तहरीर में बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

गाजीपुर जिले के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा गांव निवासी श्रीकिशुन अपनी बेटी रानी उम्र 20 वर्ष की शादी पिछले साल मई महीने में नरहीं थाना क्षेत्र के सरायकोटा गांव निवासी जयराम चौधरी के साथ किया था कि शनिवार की सुबह 8 बजे श्रीकिशुन को मोबाइल पर सूचना मिली कि आपकी बेटी रानी की मौत हो गई है. इधर कोरंटाडीह पुलिस को भी इस घटना की जानकारी 11 बजे हो गई थी.

पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जयराम चौधरी की मां मंझा देवी को हिरासत में ले लिया है. जबकि पति फरार हो गया है.

नरहीं थाना प्रभारी मदन पटेल ने बताया कि लड़की के पिता ने पति और सास के खिलाफ तहरीर दिया है मां को गिरफ्तार कर लिया गया है जब कि पति फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विवाहिता की हत्या कैसे की गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’