
स्कूल बैंड प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखया अपना कला, झूम उठा विद्यालय प्रांगण
बलिया. जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में होली क्रॉस छात्रों ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही बालिका वर्ग में रामरति स.विद्या मंदिर रामपुर की छात्राओं ने भी प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया. बालक वर्ग में महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर काजीपुरा के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अतुल तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किये. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में आयोजित स्कूल बैंड प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने बच्चों के उम्दा प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों में एकता, अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना जागृत होती है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस उम्र के बच्चों में (लर्निंग पावर) सीखने की क्षमता अत्यधिक होती है. बैंड प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ. इफ़्तेख़ार खां ने बताया कि स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग कराया गया जिसमें बालक वर्ग में होली क्रॉस स्कूल एवं बालिका वर्ग में रामरति सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर के छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चयनित किया गया.
बच्चों ने एक से बढ़कर एक ऐसा स्कूली बैंड बजाया जिससे पूरा जीजीआईसी प्रांगण देश भक्ति धुन से गूंज उठा. बच्चों के अनुशासित कदमताल के साथ ही वाद्य यंत्र पर थिरकते हाथ एवं श्वास से ट्रंपेट की धुन ने सभी दर्शकों का मन मोहित कर लिया. निर्णायक समिति में अजीत थॉमस, प्रवीण सिंह एवं रश्मि राय थी.
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बच्चों के साथ ही बैंड प्रशिक्षक अध्यापक कृष्णा कुमार सिंह, प्रियंका, अभिलाषा,कार्यक्रम की आयोजक प्रधानाचार्या अल्का पांडे, माध्यमिक शिक्षा डी.सी. कुश राय एवं डॉ. इफ़्तेख़ार खां की सराहना किये.
इस अवसर पर रामेश्वर सिंह, यसवंत सिंह, प्रतिभा पांडे, रश्मि राय, डॉ. शबनम, साजिदा,अनन्या पांडे, प्रियंका, वेद प्रकाश पांडे, अक्षय कुमार, मनबोध सिंह के साथ ही अभिभावकगण उपस्थित रहे. प्रधानाचार्य सिस्टर मैरी जान, उमा सिंह, एस.डी.सिंह ने बधाई दिया है. अंत में आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका पांडे ने किया.
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/