शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाला तिरंगा जुलूस, लगाए नारे

दुबहर, बलिया. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा के छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर पूरे गांव का भ्रमण कर प्रभात फेरी का कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों द्वारा मंगल पांडे- अमर रहे, वंदे- मातरम आदि नारे जोश खरोश के साथ लगाए गए.

कार्यक्रम कॉलेज से निकलकर ग्राम भ्रमण करते हुए एन०एच०31 से शहीद मंगल पांडेय के स्मारक पर माल्यार्पण कर संपन्न हुआ.

 

इस मौके पर प्रधानाचार्य रवि राय ने कहा कि हम आजाद भारत के स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं, वह हमारे देश के प्रथम शहीद मंगल पांडेय सरीखे वीर सपूतों की कुर्बानी का परिणाम है.

कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाकर अमर शहीदों को नमन कर रहा है.

 

इस मौके पर हरेंद्र चौबे, विनीत पाठक, पूर्णेन्दु शुक्ल, विवेकानंद सिंह, मनीराम शर्मा, हरीशचंद पटेल, परमात्मानंद यादव, महानंद यादव, जयप्रकाश पांडे, छोटेलाल पाठक, संजय पांडे, दयानंद उपाध्याय, मोहनलाल, ओमप्रकाश मिश्र, लालचंद राम, कमलकिशोर सिंह आदि मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’