ऐतिहासिक दुर्गा विसर्जन जुलूस गाजे-बाजे,ढोल -तासे,नगाड़े और मनमोहक झांकियों के साथ निकला

नगर के परंपरा के अनुसार गुदरी बाजार स्थित मूर्ति नंबर दो बड़ी बाजार स्थित मूर्ति नंबर 1 से मिली. जहां से दोनों मूर्तियां मूर्ति नं.तीन से मिलते हुए तीनों मूर्तियां लाइन में लगने के लिए बीज गोदाम की तरफ रवाना हो गई.

ग्राम पंचायत जगदेवा के सैकड़ों ग्रामीणों ने निकाला जुलूस, पांडेपुर ढाला पर 6 सूत्री मांग को लेकर बैठे क्रमिक अनशन पर

आंदोलित लोगों ने बतलाया कि हम लोगों ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को भी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर पत्रक दिया था. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था और एसडीएम को जांच सौंपा था, एसडीएम ने 3 अक्टूबर तक हम लोगों से मिलकर मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमें विवश होकर क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ रहा है. अगर इस पर भी सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर देंगे.

नवरात्र में मां दुर्गा के मूर्ति पांडाल बनाये जाने वाले 22 चिह्नित स्थानों का सीओ बैरिया व एसएचओ ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण

सीओ बैरिया ने स्थलीय निरीक्षण के पश्चात प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सीओ बैरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम सर्व प्रथम मूर्ति नं एक स्थल पर पहुंचे. जहां से विभिन्न मूर्ति स्थलों का जायजा लेते हुए पैदल ही रामलीला मैदान पहुंचे.

26 सितंबर को अग्रसेन जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा, अग्रवाल धर्मशाला में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

शोभायात्रा छब्बीस सितम्बर को प्रातः 7 बजे से गुरुद्वारा से निकलकर कासिम बाजार, टाउन हॉल, स्टेशन, चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर सम्पन्न होगी। 2 अक्टूबर को अग्रवाल धर्मशाला पर पूरे दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम होना तय हुआ.

बेल्थरारोड में महावीरी झंडा जुलूस आगामी 6 सितंबर को

उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने कमेटी के सदस्यों तथा आम लोगों से समस्याओं से अवगत हुई और उसे निदान के आदेश दिए. पुलिस प्रशासन की ओर से अराजक तत्वों के प्रति कड़ी नजर रखने की चेतावनी दी गई.

शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाला तिरंगा जुलूस, लगाए नारे

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा के छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर पूरे गांव का भ्रमण कर प्रभात फेरी का कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों द्वारा मंगल पांडे- अमर रहे, वंदे- मातरम आदि नारे जोश खरोश के साथ लगाए गए.

बलिया में महावीरी झंडा जुलूस में चाकू मारकर युवक की हत्या

दुबहर थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी लखन (20) पुत्र दशरथ महाबीरी झंडा जुलूस देखने बलिया गया था. लखन नगर के चौक गुदरी बाजार के पास एक महावीरी झंडा जुलूस में करतब दिखा रहे लोगों को देख रहा था. इस बीच एक युवक ने किसी बात को लेकर उसे चाकू मार दिया. इससे लखन गंभीर रूप से घायल हो गया.

डीजे, बैंड बाजा, हाथी- घोड़े के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस

ऐतिहासिक जुलूस में नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं द्वारा एक से एक चढ़कर कला कौशल का हैरत अंग्रेज प्रदर्शन हुआ. इस बीच बाहर से आए हुए अखाड़ों के यूवको द्वारा कला कौशल दिखाया गया.

रेवती नगर का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

झमाझम बरसात के बीच युवाओं सहित बुजुर्गों ने अपने कला कौशल का बेहतरीन मुशायरा पेश किया. जिसे देख लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए हैं.

हनुमान मंदिर से कलश यात्रा और शोभायात्रा, श्रीमद्भागवत कथा तीन बजे से

कलश यात्रा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे की देखरेख में व डॉ सन्तोष तिवारी के निर्देशन में गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर चौक, सेनानी उमाशंकर सिंह चौराहा, आर्य समाज रोड, मालगोदाम रोड होते हुए एलआईसी मालगोदाम रोड पर स्थित विनीत लॉज के सामने वाले नवनिर्मित भवन में कथा स्थल पर पहुंचेगी.