एलपीएस के विद्यार्थियों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

सिकन्दरपुर : एलपीएस इंस्टीट्यूट में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने हैदराबाद में हुई बर्बर घटना पर गुस्सा प्रकट किया. इस दौरान संस्था के विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.

डायरेक्टर सन्तोष शर्मा ने कहा कि देश में लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जब तक इसको लेकर सख्त कानून नहीं बनेगा, घटनाओं पर अंकुश लगना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज भी जिम्मेदार है. बेटियों के साथ ऐसी घटनाओं पर आरोपियों को सख्त सजा होनी चाहिए. तभी घटनाओं पर लगाम लग सकेगा.

इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा में अजय श्रीवास्तव, गौहर खान, प्रिया वर्मा, सोनी गुप्ता, सृष्टि, शहबाज, मुस्कान, फैसल, रोशन, मधु, मैथिली, खुशबू, अंजली, सोनाली, आदित्य, रिया आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’