बलिया। छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर जिला सहकारी संघ के सभागार में याद किया गया. समारोह की अध्यक्षता समाजवादी विचारक विजेंद्र कुमार मिश्र ने किया.
इसे भी पढ़ें –बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं
कभी भी चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़े
श्री मिश्र ने उनके साथ बिताए अपने कई संस्मरणों को सुनाते हुए कहा कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र कभी भी चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़े. उनका अपना कोई चुनाव क्षेत्र नहीं था. डॉ. लोहिया के समाजवादी विचारों को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से किसी भी जुर्म के विरुद्ध जीवन भर संघर्ष किए. संघर्ष करते हुए इलाहाबाद में उन्होंने अपने जीवन की यह लीला समाप्त की. उनका संपूर्ण जीवन त्याग एवं संघर्षों से भरा था. कई बार फाका कसी के दौर से भी उन्हें गुजरना पड़ा. इस मौके पर पारसनाथ ठाकुर, राजू पांडेय, बबलू राय, रामनाथ सिंह, राजेंद्र ठाकुर, बच्चा सिंह, निर्मल सिंह, आनंद राय आदि ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. संचालन सहकारी संघ के अध्यक्ष परमात्मा नंद पांडेय ने किया.
इसे भी पढ़ें – डूहां मठ नहीं होता तो यह इलाका घाघरा की कोख में होता’
इसे भी पढ़ें –नगहर तिवारीपुर में ऐसा आम जो ‘आम’ नहीं खास है
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें