नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर में श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

कृष्ण व राधा बने नन्हे बच्चों ने अभिभावकों को किया हर्षित

बैरिया(बलिया)। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर बैरिया में सोमवार को श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण व राधा के रूप को धारण कर उनके जीवन के आदर्शों को आत्मसात करना तथा भौतिकता व आध्यात्मिकता में समन्वयक स्थापित करना था. श्रीकृष्ण व राधा के रूप में नन्हें मुन्ने बच्चों ने मन मोह लिया.

http://https://youtu.be/m0X5_Z1i4ik

राधा के रूप में बहन आदिति, पांखुड़ी रोशन गुप्त, काव्या, नंदिनी गुप्त, शिवांशी तथा श्रीकृष्ण के रूप में रुद्रप्रताप तिवारी, साकेत पाठक, अंशुमान, शुभराज सिंह, उत्कर्ष चतुर्वेदी व आयुष सहित 50 भैया बहनों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि चइत राम के अलावा प्रधानाचार्य डा.राजेंद्र पांडेय, आचार्य शिल्पी पांडेय, आचार्य आशुतोष यादव के अलावा कमलाकर चौबे, अजीत कुमार, रोशन गुप्त, रणजीत कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

रिपोर्ट : धीरज सिंह

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE