सपा बसपा को सामने देख सहम गई है भाजपा- पूर्व मंत्री

सिकंदरपुर(बलिया)। सपा सिकंदरपुर के अति महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय डाक बंगले पर शनिवार को संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सपानेता व पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. विकास अवरुद्ध है. सपा सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का सिर्फ उद्घाटन किया जा रहा है. वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में भाजपा सरकार डर गई है. सपा बसपा गठबंधन से योगी और मोदी सरकार ने मान लिया है कि अब भाजपा सरकार का पतन तय है. नहरों में पानी नहीं है. क्रय केंद्र अभी तक नहीं खोले गए हैं. अस्पतालों में दवा नहीं है.

सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बहुत खराब है. यहां सिर्फ बाहर की दवाएं लिखकर गरीबों का शोषण किया जा रहा है. पूरा स्वास्थ्य केंद्र दलालों का अड्डा बन गया है. अगर 15 दिन के अंदर स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर में बाहर की दवाई लिखना बंद नहीं किया गया और दलालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुक्ति नहीं कराया गया तो सपा सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव करेगी. खरीद दरौली पीपा पुल का पैसा वापस चला गया. क्योंकि यहां के वर्तमान विधायक को तथा इस सरकार को विकास से कोई सरोकार नहीं है. यह सरकार सिर्फ जुमले पर चल रही है. लेकिन झूठ की बुनियाद बहुत कमजोर होती है, और वह हिल चुकी है. जो कभी भी ध्वस्त हो जाएगी. महंगाई चरम सीमा पर है. पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ पिछली सरकार से उसे 37% ज्यादा बढ़ गया है. संविधान की कसम खाने वाले मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठकर आदमी झूठ बोलते है. बैठक में मुख्य रूप से मदन राय, विवेक सिंह ,भीष्म यादव,राजेन्द्र यादव,मुनि लाल यादव,शिव जी त्यागी, सत्य प्रकाश पांडेय, अनंत मिश्रा, सीपी यादव और विधानसभा सिकंदरपुर के सभी जोनल प्रभारी और सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे.संचालन वीर बहादुर वर्मा जी एवं अध्यक्षता सिकंदरपुर विधान सभा अध्यक्ष रामजी यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’