बांसडीह के एसडीएम बोले, मानव और वृक्ष के बीच अटूट सम्बन्ध

बांसडीह से रविशंकर पांडेय

शासन की मंशा के अनुरूप आदर्श नगर पंचायत बांसडीह को 1140 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें कार्यालय नगर पंचायत बांसडीह, सतपोखर तालाब, कांशीराम आवास सहित कुल 16 स्थान चिन्हित किए गए हैं.

अधिशासी अधिकारी बांसडीह सीमा राय ने नगर पंचायत कार्यालय में सभासद गण के साथ पौधरोपण कर इस अभियान की शुरुआत की. पौधरोपण कार्यक्रम में सभासद संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह, झम्मन सिंह, पहाड़ी सिंह आदि मौजूद रहे.

बाँसडीह इंटर कालेज में भी हुआ पौधरोपण

प्रदेश सरकार द्वारा एक जुलाई से पांच जुलाई तक 25 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने में हर कोई लगा हुआ है. उसी के मद्देनजर रविवार को बाँसडीह इंटर कालेज परिसर में छायादार, फलदार पौधे लगाए गए. वहाँ एसडीएम बाँसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य तहसीलदार गुलाब चन्द्रा मौजूद रहे. पौधरोपण के पश्चात एसडीएम ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन, दैवी आपदा से मुक्ति तथा पृथ्वी को हराभरा बनाने के लिए पौधारोपण का विशेष महत्व है. हमें वन मित्र बनकर पौधे लगाकर उनकी रक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. एसडीएम ने कहा कि मानव और वृक्ष के बीच अटूट संबंध है. वृक्ष सुदंरता और हरियाली के साथ प्राणवायु आक्सीजन देते हैं.

इंटर कालेज के प्रबंधक व पूर्व नगरपंचायत चेयरमैन संजय सिंह (मुन्ना जी) ने कहा कि पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए. दैवीय आपदाओं जैसे बाढ़, सूखा तथा कई तरह की त्रासदियों के साथ ग्लोबल वार्मिंग को भी रोका जा सकता है.


बलिया जिले की लेटेस्ट खबरें

तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने कहा कि हमें वन मित्र बनकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए. एक जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हुए वन, वृक्ष संपदा, जल व मृदा के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए. भारत हमारा देश है. इसे महान बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है. हम सब का कर्तव्य भी बनता है कि अधिक से अधिक पौधा लगाएं.

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ हरेराम पांडेय, दीप्तमान सिंह, शिक्षकगण पंचानन्द पांडेय, अजय कुमार गुप्ता, कौशल कुमार NCC कैडेट  एवं NCC ऑफिसर कैप्टन श्रीराम प्रकाश सिंह के अलावा विद्यालय के कर्मचारीगण शैलेन्द्र प्रसाद, योगेंद्र राम, सुभाष राम, शिव पूजन राम उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’