स्कूल बस पलटी, बच्चे सुरक्षित, चालक फरार

​रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर गंगा पांडेय के टोला व मुनछपरा गांव के बीच पंचटवा बर के पास बुधवार की सुबह  लालगंज से बच्चो को लेकर आ रही स्कूल बस  एक साईकिल सवार को बचाने के प्रयास में गढ्ढे मे उतर गयी. बस में सवार बच्चे सुुुुरक्षित बचे, कुछ बच्चों को मामूली चोटें आयी. जिनका उपचार सीएचसी रेवती पर हुआ. एक छात्रा के पैर में मोच आने की वजह से चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

लालगंज से लगभग तीन दर्जन बच्चों को लेकर आ रही जेएस मेमोरियल स्कूल कूंवा पीपर  की स्कूल बस साईकिल सवार को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे गढ्ढे मे उतर गयी. अचानक हुए हादसे से अफरा- तफरी मच गई. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे तथा बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाले. खबर पाकर 108 नं की एम्बुलेंस व विद्यालय के प्रबंधक अवधेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए. 108  व दूसरी स्कूल बस से बच्चों को तत्काल सीएचसी रेवती पर ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के पश्चात बच्चों को स्कूल भेज दिया गया. कक्षा पांच की छात्रा स्वीटी तिवारी 12 वर्ष  के पैर मे मोच आने से अभिभावक की सुपुर्दगी में बलिया रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी होते ही एसओ कुंवर प्रभात सिंह मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिये. घटना के बाद अपने बच्चों की स्थिति जानने के लिए सीएचसी व विद्यालय में अभिभावकों की भीड़ जुट गयी.  बच्चों को सुरक्षित जान सबने राहत की साँस ली. उधर घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’