सिकन्दरपुर : संत रविदास जयंती के अवसर पर रविवार को क्षेत्र के हुसैनपुर नवानगर, जजौली स्थित मंदिर प्रांगण से श्री संत शिरोमणि बोधिसत्व गुरु, रविदास कमेटी के नेतृत्व में बैंड बाजे के साथ जुलूस निकला.
क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के भ्रमण के बाद जुलूस पुनः मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुआ. वहां पर कमेटी के द्वारा प्रवचन का बंदोबस्त किया गया था.
प्रवचन में क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया. इस दौरान संत रविदास के जीवन वृतांत की विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इस दौरान संत रविदास के मंदिर में हवन पूजन किया गया.
संत रविदास के उच्च आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया गया. कमेटी के अध्यक्ष सोनू धुसिया ने कहा कि हमें अपने महापुरूषों की जयंती जरूर मनानी चाहिए. इससे उनकी यादें ताजा रहती हैं.
उन्होंने कहा कि रविदास एक समाज के नहीं. सभी समाज के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे. हमें उनके जीवन से बहुत सीख मिलती हैं. इस मौके पर व्यवस्थापक राजा मोहन राम, अमरजीत, यशवंत, सरबजीत, विशाल, अभिषेक आदि मौजूद रहे.