आग की लपटों में ग्रामसभा जयनगर की 20 झोंपड़ियां हुईं राख

बांसडीह : स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा जयनगर में रविवार को देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब 20 रिहायशी झोपड़ियों में आग लग गयी. गृहस्थी का सारा सामान राख हो गया.

जानकारी के अनुसार बांसडीह क्षेत्र की ग्रामसभा जयनगर में रविवार की शाम को मोतीलाल राम के घर से शाम 6 बजे आग की लपटें उठने लगीं. लोगों के कुछ समझने तक आग की लपटों ने आस पास के 20 रिहायशी झोपड़ियों को लपेट लिया.

इस भीषण स्थिति को देख लोगों में हड़कम्प मच गया. लोग अपने अपने घरों से जरूरी सामान को बचाने में जुट गये. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी.

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. तबतक जयलाल राम, देवलाल, ज्ञानी, राजेन्द्र राम आदि लोगों का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाल राजेश कुमार सिंह और तहसील की राजस्व टीम पहुंच कर पीड़ितों से नुकसान का जायजा लिया.

इसके पूर्व भी पास की ग्रामसभा सारंगपुर के बिशुनपुरा मौजे में आग से बिन्द बस्ती के तीन दर्जन से अधिक लोग अपना सब कुछ गंवा चुके हैं. वे खुले आसमान के नीचे जीवन यापन के लिए मजबूर हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE