- शाखा में होने वाले व्यायाम, योग, खेलकूद, दंड प्रहार क्षमता का अभ्यास
सिकंदरपुर : क्षेत्र के वनखंडी नाथ मठ डूहा बिहरा में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रसड़ा द्वारा शाखा संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया. शुरुआत में नौ खंड तीन नगरों से 72 शाखाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आदर्श प्रदर्शन किये गये.
रसड़ा जिले के जिला कार्यवाहक सतीश ने अतिथि परिचय कराया, जिनमें उपस्थित प्रांत प्रचारक सुभाष, विभाग संचालक राम प्रताप, विभाग कार्यवाहक रामविलास, रसड़ा जिले के जिला प्रचारक राजीव नयन, कार्यक्रम प्रमुख वेद प्रकाश, सर व्यवस्था प्रमुख दुष्यंत प्रमुख थे.
शाखा में होने वाले व्यायाम, योग, खेलकूद, दंड प्रहार क्षमता आदि क्रियाओं का अभ्यास हुआ, जो मानव को शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त रख सके.
इसके पश्चात गोरख प्रांत के सुभाष जी ने अपने उद्बोधन में भारत के उज्ज्वल भविष्य, राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए प्रत्येक भारतवासी को प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया.
प्रांत प्रचारक ने बताया कि शाखा ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मूल मंत्र है, जहां प्रतिदिन 1 घंटे की शाखा में शारीरिक विकास के लिए अनेकानेक कार्यक्रम होते रहते हैं. इसका प्रत्यक्षीकरण आज तट पर देखने को मिला.
इस अवसर पर रमेश राय, नंदलाल, बंशीधर, लाल बहादुर, अमित और जिले के सभी स्वयंसेवक बंधु मौजूद थे. साथ ही, सांसद रवींद्र कुशवाहा, विधायक धनंजय कनौजिया, भगवान पाठक, महंत कौशलेंद्र गिरी, माधव प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम यादव, विक्की सिंह, अरविंद राय सिंह आदि मौजूद रहे.